कानपुर, दिसम्बर 1 -- शिवली थाना क्षेत्र के भोला निवादा गांव के पास माइनर की पुलिया निर्माण के लिये बिना कोई संकेतक लगाये खोदाई करके मिट्टी व सामग्री का ढेर लगा दिया गया। देर रात बाइक से अपने भतीजे के साथ भांजी की शादी में जा रहा बाइक सवार उसमें टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के चरैया गांव निवासी पैंतालिस वर्षीय बालेंद्र यादव अपने भतीजे आकाश यादव के साथ बाइक से रसूलाबाद के पलिया बांसखेड़ा गांव में अपनी भांजी ज्योति की शादी में शामिल होने जा रहे थे। भोला निवादा गांव के सामने रामगंगा नहर से निकली मवैया माइनर पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। वहां से गुजरते समय उनकी बाइक अचानक माइनर की खुदाई से निकली सिल्ट से टकरा गई। टक्कर के बाद बालेंद्र उछ...