नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- यह भी पढ़ें- 2026 में मारुति लॉन्च करेगी ये 4 धांसू कार, जनवरी में आएगा पहला मॉडल मारुति सुजुकी की ईको (Eeco) एक बार फिर साबित कर रही है कि किफायती और भरोसेमंद गाड़ियां भारतीय ग्राहकों की पहली पसंद क्यों बनी रहती हैं। नवंबर 2025 में मारुति ईको (Maruti Eeco) ने साल-दर-साल (YoY) आधार पर 25 प्रतिशत की दमदार ग्रोथ दर्ज की है, जो इसे सेगमेंट की मजबूत कारों में शामिल करती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 520900 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।बिक्री के आंकड़े क्या कहते हैं? नवंबर 2024 में जहां मारुति ईको (Maruti Eeco) की 10,589 यूनिट्स बिकी थीं, वहीं नवंबर 2025 में इसकी बिक्री बढ़कर 13,200 यूनिट्स तक पहुंच गई। यह साफ संकेत है कि ईको (Eeco) की डिमांड लगातार बढ़ रही है, खासतौर प...