घाटशिला, सितम्बर 19 -- जादूगोड़ा, संवाददाता। पोटका प्रखंड की कुलडीहा पंचायत स्थित लाल बांध रामनगर में करोड़ों की लागत से उपस्वास्थ्य केंद्र तैयार हो रहा है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया ने कहा कि संवेदक की ओर से बिना शिलापट्ट लगाये ही स्वास्थ्य उपकेंद तैयार किया जा रहा है। किस मद से काम हो रहा है, कितने की प्राक्कलन राशि है, कोई अतापता नहीं है। बीमार होने पर स्वास्थ्य केंद्र लोग कैसे पहुंचेंगे। इसकी चिंता नहीं की गई है व खेत में ही स्वास्थ्य केंद्र बन रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना राय मशविरा से गलत जगह स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सरकारी राशि की लूट की नियत से गुपचुप तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग उठाई है। जानकारी हो कि यह स्वास्थ्य केंद्र दुडकू गांव में तैयार होना था, जब उक्त गांव में सरकारी जमी...