रांची, जून 26 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। धमधमिया बी टाइप से दामोदर नदी तक जिला परिषद के माध्यम से डीएमएफटी फंड से बन रही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने विरोध जताया है। उन्होंने पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली के साथ गुरुवार को निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं। विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत बिना शिलान्यास किए कर दी गई है, जो नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा जैसे-तैसे मेटेरियल बिछाया जा रहा है, जिससे निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नदी किनारे बिछाए गए सभी निर्माण सामग्री बह गए हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि काम में लापरवाही बरती जा रही है। पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली ने भी ठेकेदा...