बदायूं, अगस्त 6 -- उसहैत, संवाददाता। दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा, बिना शिक्षा के उन्नति संभव नहीं है। सरकार जिले में बेहतर से बेहतर शिक्षा के लिये लगातार प्रयासरत है। जगह जगह हाईस्कूल व इंटर कालेज खोले जा रह हैं। दातागंज क्षेत्र में एक ही दिन में समरेर में हाईस्कूल व उसहैत में इंटर कालेज भवन का लोकार्पण यह सिद्ध करता है, मुख्यमंत्री शिक्षा के प्रति कितने गंभीर व संवेदनशील हैं। दातागंज विधयक राजीव कुमार सिंह ने यह बात, मंगलवार को उसहैत कस्बे में नवनिर्मित राजकीय हायर सेकंडरी स्कूल का लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कही। कहा, पार्टी सर्वांगीण विकास में विश्वास रखती है। हम लोग वसुधैव कुटुम्बकम् वाले लोग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश, प्रदेश को अपना परिवार मानकर निष्पक्ष रूप से विकास कराने का काम कर र...