गौरीगंज, नवम्बर 5 -- अमेठी। संवाददाता बार एसोसिएशन तहसील अमेठी के निवर्तमान सचिव ने बिना शपथ ग्रहण हुए ही नवनिर्वाचित सचिव को चार्ज सौंप दिया है। वहीं अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर शुरू हुए विवाद का अब तक पटाक्षेप नहीं हो सका है। बुधवार को तहसील में गुरु पूर्णिमा का अवकाश था। बार एसोसिएशन के निवर्तमान सचिव उपेंद्र शुक्ला ने शपथ ग्रहण के पहले ही नवनिर्वाचित सचिव अनिल तिवारी को कार्यभार ग्रहण करा दिया। श्री शुक्ल ने बताया कि उन्होंने अपना संपूर्ण चार्ज निर्वाचित सचिव को स्थानांतरित कर दिया है। वह बार की गरिमा को बनाए रखते हुए कार्य करेंगे। वहीं निर्वाचित सचिव अनिल तिवारी ने बताया कि उन्होंने निवर्तमान सचिव से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह अधिवक्ताओं के सम्मान की रक्षा करते हुए अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करेंगे। वहीं अध्यक्ष पद के निर्व...