प्रयागराज, जून 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। स्टेट जीएसटी ने एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा है। एसजीएसटी में पंजीकरण कराकर एक व्यापारी बिना लेन-देन के ही करोड़ों का कारोबार दिखा रहा था। वास्तव में कोई खरीद-फरोख्त नहीं हो रही थी और न ही धरातल पर फर्म थी। ऑन पेपर वह यह धंधा कर रहा था। जांच में इसका खुलासा होने पर एसजीएसटी के अफसर ने व्यापारी और खरीद-फरोख्त करने वाली दोनों फर्मों के खिलाफ फर्जीवाड़े का सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक, कौशाम्बी रोड, देवप्रयागम निवासी दीपक कुमार दीपक ट्रेडर्स के नाम से फर्म चलाता है। उसने 30 मई 2025 को स्टेटजीएसटी में पंजीयन कराया। फिर एक महीने में करोड़ों का कारोबार दिखाया। राज्य कर अधिकारी खंड 13 की टीम ने इसकी जांच शुरू की। जहां पर फर्म होना बताया गया था, वहां पर व्यापार का कोई स...