छपरा, दिसम्बर 4 -- स्कूली वाहनों की सुरक्षा पर सख्ती डीईओ ने जारी किया निर्देश छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले में लगातार निजी स्कूल बसों से जुड़े हादसों के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने निजी स्कूलों पर सख्ती बढ़ा दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब स्कूल बसों की जांच सख्ती से की जाएगी और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई होगी। जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि बच्चों के आवागमन में उपयोग होने वाले हर वाहन के पास वैध परमिट होना अनिवार्य है। साथ ही बस पर स्पष्ट अक्षरों में ऑनस्कूल ड्यूटी लिखा होना चाहिए। बस में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने पर रोक लगाई गई है और जहां लागू हो वहां सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य बताया गया है।निर्देश में यह भी कहा गया है कि ...