महाराजगंज, जून 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जारा में बिना वैध दस्तावेजों पर चल रहे एक मदरसे को सील तहसील प्रशासन ने सील करा दिया है। जारा ग्राम में पिछले 20 वर्षों से चल रहे इस मदरसे के बारे में बताया जा रहा है यह मदरसा बिना वैध दस्तावेजों के चल रहा था। इसके बाद प्रशासन ने जांच कराई और इसे सील करा दिया। जारा के रहने वाले पूर्व प्रधान इरशाद खान ने बताया हल्का लेखपाल के द्वारा पूर्व में ही जिस जमीन पर मदरसा बना है, उसका कागज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। लेकिन मदरसे के पास कोई भी वैध कागजात नहीं होने के चलते मदरसे को सील कर दिया गया है। वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की नोटिस दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...