अंबेडकर नगर, सितम्बर 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर ने विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ बैठक की। इस दौरान एक जुलाई से 30 सितंबर के दौरान वित्तीय समावेशन के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की प्रगति पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त उद्योग एचपी मौर्य, एमए डीआईसी अजय शर्मा व बैंक समन्वयकों के साथ बैठक में एलडीएम कमलेश भास्कर ने युवा उद्यमी योजना की लंबित पत्रावलियों की समीक्षा के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं से संबंधित पत्रावलियों, वित्तीय वर्ष 2025-26 के कृषि अवसंरना निधि योजना के लक्ष्य आवंटन की समीक्षा की। साथ ही एग्री जंक्शन योजना के तहत लंबित पत्रावलियों के निस्तारण किए जाने एव...