बेगुसराय, जुलाई 30 -- बरौनी। बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख शैलेंद्र कुमार ने राजेंद्र पथ के भूमि अधिग्रहण व उसका मुआवजा से संबंधित राजेंद्र पथ, बरौनी निवासी गिरीश प्रसाद गुप्ता के परिवाद पत्रों पर रखे गए तथ्यों की जांच करते हुए उस पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए समाहर्ता बेगूसराय को सुपुर्द किया है। उन्होंने समाहर्ता बेगूसराय को स्पष्ट आदेश दिया है कि वे उनके परिवाद पत्रों पर की गई कृत कार्रवाई से विभाग व परिवादी को शीघ्र अवगत कराए। अभियंता प्रमुख ने उस पत्र की एक एक प्रति पथ निर्माण विभाग पटना के अपर मुख्य सचिव, आप्त सचिव, मुख्य अभियंता अनुश्रवण पथ निर्माण विभाग बिहार पटना को भेजते हुए परिवादी गिरीश प्रसाद गुप्ता को भी भेजा है। विदित हो कि परिवादी गिरीश प्रसाद गुप्ता ने अपने पत्र पत्रांक-391 दिनांक 10 जून 2025 के म...