लखीसराय, मई 6 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया द्वारा बाजार क्षेत्र में चलाये जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर नगर उपसभापति गौरव कुमार ने गहरी आपत्ति जताई है। जिन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। प्रेषित पत्र में उपसभापति ने कहा है कि बाजार क्षेत्र में छोटे दुकानदारों और फुटपाथ विक्रेताओं पर बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के कार्रवाई की जा रही है। जिससे उनकी आजीविका संकट में पड़ गई है। कई दुकानदारों के पास अन्य कोई साधन नहीं होने के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि नगर परिषद द्वारा वर्षों से इन दुकानदारों के संचालन हेतु टेंडर निकाले जाते रहे हैं। जिसके फलस्वरूप दुकानदार नियमित रूप से कर-शुल्क भी अदा करते आ रहे हैं। बावजूद इसके बिना कोई पूर्व सूचना और पुनर्वास के सीधे...