रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा ने कहा कि देश के अंदर बिना वीजा लेकर रहने वाले घुसपैठियों को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस भेजा जाए। कहा, किसी भी विदेशी के लिए जो वीजा कानून बना हुआ है, उसका पालन सख्ती से हो। बजरंग बागड़ा बुधवार को एयरपोर्ट रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बागड़ा ने भारत-पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि सीजफायर का स्वागत है, लेकिन यह शर्त होनी चाहिए कि अगर भविष्य में कोई आतंकवाद की घटना होती है, तो उसे एक्ट ऑफ वार माना जाएगा। कहा, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। किसी भी आतंकवादी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बागड़ा ने सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा की। कहा कि सेना की कार्रवाई और सरकार की इच्छा शक्त...