लखनऊ, सितम्बर 5 -- स्वास्थ्य विभाग ने गठित तीन सदस्यीय कमेटी अस्पतालों का निरीक्षण कर विभाग को देगी रिपोर्ट लखनऊ, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के निजी अस्पतालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे निजी अस्पतालों को चिन्हित कर रहा है, जहां पर कुशल विशेषज्ञ या डॉक्टर और तकनीक से दक्ष कर्मचारी नहीं होंगे। ऐसे अस्पतालों के संचालन पर रोक लगाने की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक लखनऊ मंडल ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो कि निजी अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद तैयार रिपोर्ट उन्हें सौंपेगी। आला अफसरों का कहना है कि मानक के विरुद्ध संचालित अस्पतालों के संचालन पर रोक लगाई जाएगी। सीएमओ के अधीन शहर और ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार से अधिक निजी अस्पताल, क्लीनिक और डॉयग्नोस्टिक केंद्रों का पंजी...