महाराजगंज, मार्च 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीमा से सटे गांवों में बिना विशेषज्ञ के अल्ट्रासाउंड व पैथालोजी सेंटर चल रहे हैं। ऐसे तमाम सेंटरों पर नाम तो किसी एमबीबीएस डॉक्टर का होता है, लेकिन रिपोर्ट गैर विशेषज्ञ द्वारा ही तैयार की जाती है। लोगों के अनुसार इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन यह कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला का कहना है कि मामला जानकारी में नहीं है। अभियान चलाकर बिना विशेषज्ञ चल रहे अल्ट्रासाउंड व पैथलॉजी सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...