भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने स्नातक सेमेस्टर-2 (सत्र : 2024-28) में बिना विलंब शुल्क परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित कर दी है। विद्यार्थी अब 30 जुलाई से पांच अगस्त तक बिना विलंब शुल्क सेमेस्टर-2 का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। जबकि विलंब शुल्क के साथ छह अगस्त से आठ अगस्त तक फॉर्म भरा जाएगा। पहले बिना विलंब शुल्क के फॉर्म भरने की तिथि 28 जुलाई तक ही थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने सोमवार के परीक्षा सूचना जारी कर दी है। पेडिंग रिजल्ट को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। दरअसल, मारवाड़ी कॉलेज में कई विद्यार्थियों का रिजल्ट अब तक पेडिंग हैं। विद्यार्थी इंटरनल परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें अनुपस्थित दिखाया गया। साथ ही कई विद्यार...