जहानाबाद, अप्रैल 9 -- अरवल, निज संवाददाता। उप विकास आयुक्त के कार्यालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार ने शिक्षा विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। बैठक में उच्च विद्यालय करपी के शिक्षक कमलेश कुमार सिंह के द्वारा प्रोन्नति मामले को देखा जिसमें पाया गया कि शिक्षा विभाग बिहार पटना से कोई भी प्रोन्नति का अभी तक दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि जब तक विभाग से किसी प्रकार की प्रोन्नति से संबंधित दिशा निर्देश प्राप्त नहीं होता है तब तक किसी भी प्रकार की प्रोन्नति नहीं दी जा सकती है। इस मामले में विभाग से दिशा निर्देश मांगा जाएगा। विभाग से दिशा निर्देश आने के बाद प्रोन्नति के मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार, शिक्षा सम...