हापुड़, अगस्त 1 -- वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा कार्यालय की लापरवाही सामने आई है। बिना वार्षिक वेतन-वृद्धि लगाए माह जुलाई का वेतन आनलाइन लॉक कर दिया गया है। अब सैलरी स्लिप देखकर शिक्षक दंग रह गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रकरण की जांच कराने की मांग उठाई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शिशौदिया और जिलामंत्री नीरज चौधरी ने बताया कि लेखा विभाग की कार्यशैली से शिक्षक काफी समय से परेशान हैं। शिक्षकों द्वारा लेखा कार्यालय एवं बीएसए कार्यालय पर 28 से धरने का ऐलान भी किया गया था। जिसे जिलाधिकारी द्वारा लंबित समस्याओं के समाधान कराने के आश्वासन पर टाल दिया गया था। अब लेखा कार्यालय से जुड़ा एक लापरवाही का मामला सामने आया है। बिना वार्षिक वेतन-वृद्धि लगाए माह जुलाई का वेतन आनलाइन लॉक कर दिया गया है। सैलरी स्लिप...