कोडरमा, जून 24 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने सोमवार को कोडरमा थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात थाना के मुंशी शशिकांत कुमार बिना वर्दी के पाए गए। ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और वर्दी न पहनने को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई की भी समीक्षा की और संतोषजनक व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने ड्यूटी में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को वर्दी में रहने और अनुशासन का पालन करने की सख्त हिदायत दी। एसपी ने कहा कि थाना स्तर पर अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस विभाग की छवि बनाए रखने के लिए सभी को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...