महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। परिवहन निगम ने चालकों व परिचालकों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया है। चालकों को खाकी रंग की पैंट और शर्ट व परिचालकों को सिल्वर कलर की पैंट और शर्ट सिलवा कर पहनना है। परिवहन निगम ने पिछले साल दिसम्बर महीने में वर्दी सिलवाने के लिए 1800-1800 रूपये रोडवेज कर्मियों के खाते में भेजा था। पर अधिकतर रोडवेज कर्मी बिना वर्दी के बसों का संचालन कर रहे हैं। अधिकतर रोडवेज कर्मी घर का कपड़ा पहन कर ही काम पर आ जा रहे हैं। नवंबर महीने में लखनऊ मुख्यालय तक बिना वर्दी के बसों का संचालन का मामला पहुंचने के बाद परिवहन निगम के एमडी ने गोरखपुर के आरएम, महराजगंज के एआरएम को बसों की जांच के साथ चालकों-परिचालकों के ड्रेस की भी जांच करने का निर्देश दिया है। रोडवेज कर्मियों पर इस प्रकार लगेगा जुर्माना: डिपो में रो...