संभल, दिसम्बर 11 -- बहजोई क्षेत्र के पाठकपुर निवासी धर्मेंद्र ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की तहरीर कोतवाली बहजोई में देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार, 9 दिसंबर की दोपहर करीब दो बजे उसके भाई नरेंद्र और रोहताश ने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिससे उसे चोटें भी आईं। आरोप है कि मारपीट के बाद दोनों जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। धर्मेंद्र ने कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ मारपीट व धमकी देने समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी संत कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।...