गिरडीह, दिसम्बर 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। एमडीएम का चावल बिना वजन किए वितरण करने को लेकर बुधवार को आने पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने विरोध जताया। यह विरोध शिक्षकों ने पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एमडीएम चावल स्टॉक स्थल में किया। साथ ही इसकी शिकायत शिक्षकों ने क्षेत्र के जिप सदस्य सुनीता कुमारी से की। शिकायत पाकर जिप सदस्य ने स्टॉक स्थल आकर शिक्षकों की बातों को सुना। तत्पश्चात उन्होंने प्रभारी एमओ एवं एजीएम को स्थल पर बुलाया और शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। शिक्षकों ने बताया कि उन्हें बिना वजन ही अनाज दे दिया जाता है। नतीजतन बोरे में चावल कम रहता है। इसलिए हम सभी को वजन करके ही अनाज दिया जाये। शिक्षकों ने बताया कि अनाज को विद्यालय ले जाने में लगभग हजार रुपये खर्च होता है जबकि विभाग करीब पांच सौ रुपये ही देता है। शेष राशि शिक्...