रांची, मई 31 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के कांके रोड मिशन गली निवासी राकेश सिंह के नाम पर एक बैंक से फर्जी तरीके से लोन के रूप में स्कार्पियो गाड़ी निकाली गई है। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वह खुद लोन लेने के लिए बैंक पहुंचे। पता चला कि वह बैंक के डिफोल्टर हैं और उनका ईएमआई भी बकाया है। इस संबंध में राकेश ने डीजीपी और एसएसपी से लिखित शिकायत की है। लिखित शिकायत में यह भी आरोप लगाया है कि लालपुर थाने में दिए गए आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। राकेश की ओर से डीजीपी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मोरहाबादी स्थित एक बैंक से अगस्त 2024 को उनके फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर एक व्यक्ति ने लोन लिया। दस्तावेज में पूरी जानकारी उनकी दी गई है, लेकिन आवेदन में फोटो किसी और व्यक्ति का लगा हुआ है। 17.75 लाख रुपए बैंक का बकाया हो चुका ...