मेरठ, जनवरी 4 -- मोहकमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कोण्कोन एंटरप्राइजेज विपुल कुमार, हिमांशु गुप्ता, प्रीति गुप्ता और शालिनी जैन ने भारतीय स्टेट बैंक से लोन लिया था। फार्म के संचालकों ने बैंक का बकाया करीब 75 लाख रुपये की राशि नहीं चुकाई और मशीनों को बिना बैंक की अनुमति बेच दिया था। जबकि मशीनें, स्टॉक बैंक के पास बंधक था। बकाया राशि चुकता नहीं करने पर बैंक ने कई नोटिस जारी किए। इसके बाद भी राशि जमा नहीं की। स्टेट बैंक मोहकपुर मुख्य प्रबंधक ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। एसबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता पुनीत शर्मा ने बताया बैंक परतापुर थाने में संबंधित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के न्यायालय ने आदेश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...