मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ मैसर्स सिमरन एंटरप्राइजेज फर्म की प्रोपराइटर पूनम गर्ग पत्नी कमल गर्ग ने भारतीय स्टेट बैंक से 55 लाख 40 हजार रुपये लोन लिया था। बिना लोन चुकाए मकान बेचकर फरार हो गए। इस मामले में विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। कोर्ट के आदेश पर परतापुर थाने में संबंध फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में थाना पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में जो गारंटर और परिचित थे उनसे पूछताछ की जा रही है। एसबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता पुनीत शर्मा बैंक के अधिकारी फर्म के पते पर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला और फर्म का बोर्ड भी गायब था। पता चला कि पूनम गर्ग घर बेचकर जा चुकी थी। बैंक की ओर से थाना परतापुर में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसबीआई प्रबंध...