देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़ा गांव निवासी एक व्यक्ति के मोबाइल पर अचानक 20 हजार रुपए ट्रांसफर होने का मैसेज आया। जब उसने पुष्टि के लिए बैंक से संपर्क किया, तो जानकारी मिली कि रकम उसके खाते से अवैध रूप से निकाली गई है। इस घटना के बाद पीड़ित मो. शेख ने अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। घटना शनिवार दोपहर की बतायी गयी है। खगड़ा गांव निवासी मोहम्मद शेख ने बताया कि वह अपने रोजमर्रा के कार्यों में व्यस्त था, तभी उसके मोबाइल पर एक बैंक ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, जिसमें 20 हजार रुपए ट्रांसफर की सूचना दी गई थी। उन्होंने चौकते हुए तुरंत बैंक के ब्रांच में संपर्क किया, जहां जांच के बाद बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके खाते से यह राशि किसी अज्ञात खाते में ट्रांसफर कर दी गई है और यह साइबर ...