कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गरब्याल के निर्देशन में बिठूर इलाके के पारस हास्पिटल के सामने प्रवर्तन टीम ने अवैध निर्माण और बिना लेआउट पास की गई प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया। इन जगहों पर नोटिस चस्पा कर चेताया गया है कि भविष्य में निर्माण किया तो वैधानिक कार्रवाई होगी। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। विषेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण कार्रवाई हुई। अवर अभियन्ता हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर अनिल शर्मा, राम औतार, मनोज, राजकुमार, लाल सिंह रहे। प्रवर्तन टीम ने बिठूर रोड पर पारस हास्पिटल के सामने तीन बीघा जमीन पर प्लाटिंग और अवैध/अनधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इसके अलावा शालीग्राम विहार, संडीला में बिना नक्शा पास कराए तीन बीघा जमीन पर निर्माण कराने पर बुलडोज...