नई दिल्ली, जुलाई 17 -- देशसेवा का सपना देख रहे इंजीनियरिंग ग्रैजुएट्स के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। इंडियन आर्मी ने 66वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष और महिला कोर्स की घोषणा कर दी है, जो अप्रैल 2026 से शुरू होगा। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती स्कीम उन युवाओं के लिए है जो भारतीय सेना में बतौर टेक्निकल अफसर शामिल होना चाहते हैं। चयनित उम्मीदवारों को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी (OTA), चेन्नई में ट्रेनिंग दी जाएगी।क्या है योग्यता इस भर्ती अभियान में कुल लगभग 379 पद हैं, जिनमें से करीब 350 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 29 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बीई या ब...