नैनीताल, जून 4 -- नैनीताल। पर्यटकों को बिना ड्राइविंग लाइसेंस स्कूटी किराए पर देना एक स्कूटी संचालक को महंगा पड़ गया। यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पुलिस ने स्कूटी को सीज कर दिया है। बुधवार को तल्लीताल क्षेत्र में यातायात पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक पर्यटक स्कूटी को गलत दिशा में चला रहा था, जिसे पुलिस ने रोक लिया। पूछताछ के दौरान जब उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया, तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। दिल्ली निवासी पर्यटक रितेश कुमार ने बताया कि स्कूटी संचालक ने उसे बिना लाइसेंस देखे ही वाहन किराए पर दे दी थी। मामले की पुष्टि होने पर टीएसआई हरीश फर्त्याल ने बताया कि स्कूटी स्वामी मनोज कुमार के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने पर्यटकों और वाहन स्वामियों दोनों स...