नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने बगैर लाइसेंस शराब परोस रहे रेस्टोरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। आबकारी विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 1000 होटल, क्लब और रेस्टोरेंट्स को शराब परोसने के लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसके बावजूद लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई स्थानों पर बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है। शिकायतों को देखते हुए जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में 40 स्थानों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान 24 केस दर्ज किए गए। सबसे अधिक मामले पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिल्ली में मिले है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...