चाईबासा, नवम्बर 18 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में चाईबासा के नगरपालिका पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को सभी टोटो चालकों के साथ बैठक कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा है। साथ ही विशेष अभियान चला कर नाबालिक चालकों तथा बिना लाइसेंस एवं निबंधन के वाहन चला रहे चालकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बैठक में उन्होंने कहा कि चाईबासा शहरी क्षेत्र में टोटो की लागातार शिकायत मिलती रहती है। उपायुक्त ने जिले में उपलब्ध सारे एम्बुलेंस का सार्वजनिक स्तर पर संपर्क सूत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समिति के सदस्य राजा राम गुप्ता ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि एम्बुलेंस की उपलब्धता को सुलभ बनाने से दुर्घटना पीड़ित को समय पर मदद मिल...