मैनपुरी, नवम्बर 4 -- शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। यातायात टीआई सुनील कुमार सिंह व टीएसआई धर्मेंद्र सिंह चंदेल ने सड़क पर बनाए गए चिह्नों की पहचान, उनके महत्व तथा सुरक्षित यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला। बताया कि सड़क पर एकल दिशा मार्ग का पालन करना सभी की सुरक्षा के लिए अत्यंत जरूरी है। अधिकारियों ने छात्रों को समझाया कि चलते वाहन पर मोबाइल का प्रयोग करना दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है, इसलिए ऐसा न करें। बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर अभिभावकों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना तथा चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट न लगाना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। टीआई सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सर सलामत तो सब सलामत, इसलिए हमेशा हेलमेट का प्रय...