सीतामढ़ी, सितम्बर 27 -- सीतामढ़ी। जिले में जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद बिना लाइसेंस वाली दवा दुकानों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। औषधि नियंत्रक कार्यालय की टीम ने पूरे जिले में दवा दुकानों का सर्वे अभियान शुरु किया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य उन दुकानों को चिन्हित करना है जो बिना वैध लाइसेंस के दवा बेच रही हैं और स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। इस अभियान के तहत मेला रोड, सीतामढ़ी स्थित छवि मेडिकल नामक दवा दुकान पर औषधि निरीक्षक ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से कुल 42 प्रकार की दवाएं जब्त की गईं। जांच में पाया गया कि छवि मेडिकल बिना किसी वैध लाइसेंस के संचालित हो रही थी। इस तरह के गैरकानूनी संचालन से न केवल आमलोगों की सेहत पर खतरा बढ़ता है, बल्कि दवा वितरण व्यवस्था भी प्रभावित ह...