लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- बिना लाइसेंस के खमरिया में क्लीनिक व मेडिकल स्टोर चलने की शिकायत आईजीआरएस पर की गई। शिकायत की जांच के लिए औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने खमरिया पुलिस के साथ मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। दवाओं के चार सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं दुकान बंद करा दी गई। औषधि निरीक्षक बबिता रानी ने बताया कि आईजीआरएस पोर्टल पर मिली शिकायत कि संजय पुत्र हिमांशु निवासी मिल रोड खमरिया पंडित द्वारा बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर व क्लीनिक चलाया जा रहा है। शिकायत की जांच के लिए खमरिया थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर की गई। औषधि बिक्री का लाइसेंस नहीं दिखाया गया। दुकान में मौजूद दवाओं में से चार के सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मेडिकल स्टोर संचालन बंद कराया गया है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...