धनबाद, दिसम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार ने सोमवार को नगर क्षेत्र में मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना लाइंस मांस-मछली बेच रहे चार दुकानदारों को नोटिस किया गया। मीट व्यापारियों को दुकानों में साफ-सफाई बनाए रखने और खुले में मांस की बिक्री नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने हीरापुर हटिया क्षेत्र की 20 से अधिक मीट दुकानों की जांच की। यहां दुकानों के फूड लाइसेंस की भी पड़ताल की गई। निरीक्षण के दौरान बिना फूड लाइसेंस के मुर्गा, मछली और मीट की बिक्री करनेवाले चार दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए। राजा कुमार ने दुकानदारों को लाइसेंस की शर्तों का पालन करने, दुकान परिसर को स्वच्छ रखने तथा मांस को ढंक कर रखने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि ...