भदोही, मई 16 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बिना लाइसेंस बीज-खाद की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। किसान उन्हीं दुकानों से बीज-खाद का क्रय करें जिन दुकानों का लाइसेंस हो। नगर समेत ग्रामीण अंचलों की दुकानों पर विभागीय स्तर से सघन चेकिंग अभियान शीघ्र ही शुरू होगा। इसमें जो भी बिना लाइसेंस का दुकान मिलेगा उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। जिला कृषि अधिकारी रत्नेश कुमार ने बताया कि बिना लाइसेंस वाले बीज-खाद की दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। निरीक्षण में यदि बिना लाइसेंस के बीज-खाद का क्रय होता हुआ मिला तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जिले में कुल 237 लाइसेंसी दुकानों पर बीज-खाद थोक एवं फुटकर बिक्री हो रही है। बिना विभाग के कोई किसानों को धान बीज को लेकर भ्रमित करता है तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधि...