बक्सर, सितम्बर 20 -- निर्णय दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित डीजे व अश्लील गीत बजाने पर रहेगा पूर्णत: प्रतिबंध फोटो संख्या-12, कैप्सन- शनिवार को सिमरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक करते बीडीओ लोकेन्द्र यादव व अन्य। सिमरी, एक प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी लोकेन्द्र यादव ने की। बैठक में पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन उपस्थित थे। बीडीओ ने कहा कि दुर्गापूजा असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसे आपसी समरसता व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने पूजा पंडालों मे डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहने की बातें कही। पूजा समिति के सदस्यों से अश्लील गीत नहीं बजाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक मे दशहरा पर्व के दौरान...