सहारनपुर, मई 4 -- सहारनपुर नगर निगम ने बिना लाइसेंस के पाले जा रहे पांच पालतू कुत्ते (श्वान) को जब्त कर लिया और एक श्वान द्वारा गंदगी फैलाये जाने पर उसके स्वामी पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा निगम अधिकारियों ने जनता रोड व बेहट रोड की दो पशु डेरियो से गंदगी फैलाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया। शहर के प्रद्युमन नगर स्थित एक घर में नगर निगम से लाइसेंस बनवाये बिना विदेशी ब्रीड के पांच श्वान अवैध रुप से पाले जा रहे थे। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई थी। नगरायुक्त के निर्देश पर श्वान पालक को जुर्माना जमा करने और अपने घर से तीन श्वान हटाने के निर्देश दिए गए। चूंकि दो सौ गज के आवास में केवल दो श्वान पालने की ही अनुमति है। श्वान पालक द्वारा जुर्माना न देने पर उक्त पांचों श्वान को नगर निगम द्वारा जब्त कर लिया। उल्लेखनीय है ...