नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल। नगर पालिका की टीम ने सोमवार को ईओ रोहिताश शर्मा के निर्देशन में मल्लीताल के तीन बोट स्टैंडों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चार नाव चालक बिना लाइसेंस के नाव चलाते पाए गए, जिन्हें पालिका की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही बोट स्टैंड संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे बिना लाइसेंस वाले नाव चालकों को नाव संचालन की अनुमति न दें और सभी नियमों का कड़ाई से पालन करें। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में नगर पालिका की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण दल में लाइसेंस लिपिक अमन महाजन एवं विकास भी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...