श्रावस्ती, अक्टूबर 15 -- श्रावस्ती,संवाददाता। एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें व्यापारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया और उनकी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों से उनके क्षेत्र में आ रहीं प्रमुख समस्याओं के बारे में जानकारी ली। व्यापारियों ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अतिक्रमण विरोधी अभियान चलवाने, बाजारों की सुरक्षा के लिए रात्रि में पुलिस गस्त पिकेट की मांग की। इस एएसपी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। व्यापारी बंधुओ को बताया गया कि त्योहार धनतेरस, दीपावली व छठपूजा के दृष्टिगत बाजारों में पर्याप्त संख्या में पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी व पुलिस निरंतर भ्रमणशील रह...