सहरसा, जुलाई 5 -- सहरसा, नगर संवाददाता। आगामी मुहर्रम पर्व-2025 के अवसर पर सहरसा पुलिस ने लोगों से अपील किया है कि पर्व शांति एंव सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायें। पर्व के अवसर पर केवल लाईसेंस में चिह्नित मार्गों से ही तजिया जुलूस निकालेगें। तजिया जुलूस के लिए गैर लाईसेंस वाले जुलुस को विधि-विरूद्ध मजमा माना जाएगा और उक्त जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति विशेषकर आयोजक पर उचित कानुनी कार्रवाई की जायेगी।जुलूस के साथ लाइसेंसधारी स्वंय उपस्थित रहेगें एवं लाइसेंस भी साथ रखेगें ताकि प्रशासन द्वारा मांग करने पर प्रस्तुत किया जा सके। जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए लासेंसधारी एवं उसके सहयोगी मुख्य रूप से जिम्मेदार होगें। यदि जुलूस के दौरान किसी भी कारण से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन होती है अथवा लाइसेंसधारी एवं उसके सहयोगियों को विशेष रूप से दोषी मा...