बिजनौर, मई 8 -- औषधि निरीक्षक ने एक सूचना के आधार पर गांव टीकोपुर में छापेमारी कर बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर पकड़ लिया। संचालक न तो लाइसेंस दिखा सका न ही दवाओं के कोई बिल। मंगलवार देर रात तक चली कार्रवाई में तीन बोरों में भरकर करीब डेढ़ लाख रुपये की दवाएं सीज कर दी गई तथा दुकान सील कर दी गई। जांच रिपोर्ट के बाद सीजेएमकोर्ट में वाद दायर होगा। औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती के मुताबिक थाना कोतवाली शहर के गांव टीकोपुर में लंबे समय से अवैध दवाओं का भंडारण कर मिर्दगान बिजनौर निवासी साजिद पुत्र हामिद अली के खिलाफ अनाधिकृत रूप से बेचने और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ की शिकायत मिली थी। मंगलवार दोपहर बाद कार्रवाई से पूर्व रामपुर जनपद से औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार को बुलाकर उन्हें भी अपनी टीम में शामिल किया गया। टीम करीब साढ़े तीन बजे वहां पहुंची तो...