बुलंदशहर, नवम्बर 13 -- डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदरपुर स्थित बिना लाइसेंस चल रहे एक पेट्रोल पंप पर छापा मार कर सील कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत पंप स्वामी और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। जितेंद्र डागर पुत्र अशोक कुमार निवासी आगरा ने 6 नवम्बर को डिबाई-कसेर मार्ग पर संचालित एक संदिग्ध पेट्रोल पंप की शिकायत अधिकारियों से की थी। शिकायत पर गठित पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां रिंकू पुत्र कृपाल सिंह निवासी नवदेई बागर पंप संचालन करते हुए मिला। पूछताछ में उसने बताया कि पंप स्वामी देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व. लीलाधर सिंह निवासी ग्राम बदरपुर हैं। जांच में पाया गया कि पंप पर बिना वैध लाइसेंस के पेट्रोल व डीजल की बिक्री की जा रही थी। जांच टीम को पंप ...