श्रावस्ती, जुलाई 15 -- जमुनहा,संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने जमुनहा में बड़ी कार्रवाई की है। बिना लाइसेंस के चल रहे क्लीनिक व मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही क्लीनिक में मिले बैंक पासबुक व अन्य कागजात अधिकारी ले गए हैं। जांच की जा रही है कि कम समय में करोड़ों की सम्पति का मालिक कैसे बन बैठा। जिले स्तर पर गठित टीम ने मंगलवार दोपहर बाद ड्रोन कैमरे की सहायता से जमुनहा बाजार की निगरानी की। इसके बाद सीएमओ व एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने जमुनहा के इरम पॉली क्लीनिक व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। पाली क्लीनिक का संचालन कथित तौर पर डॉक्टर मुबारक कर रहा है। टीम में शामिल उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार यादव, सीएचसी अधीक्षक डॉ ठाकुर दास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह और जमुनहा चौकी प्रभारी योगेन्द्र बाबू पुलिस बल के ...