मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- मुरादाबाद में ड्रग विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त कार्यवाई में एक मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्रवाई की गई। छोलाछाप के पुराना आरटीओ दफ्तर स्थित कार्यालय में करीब 15 हजार की दवाइयां जब्त की गईं। तीन नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। ड्रग इंस्पेक्टर उर्मिला वर्मा और डा. संजीव बेलवाल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। अतीक अहमद द्वारा अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दौरान तीन दवाइयों के नमूने लेकर लैब में परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद न्यायालय में परिवाद भी दायर किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...