मथुरा, अप्रैल 12 -- बिना लाइसेंस के गेंहू खरीदने वालों पर इन दिनों प्रशासन की कड़ी नजर है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने नौहझील क्षेत्र में गेंहू का काला कारोबार पकड़ कर 13 लाख से अधिक का जुर्माना आरोपित करवाया है। सरकारी गेंहू क्रय केंद्र खुलने के बाद भी वहां गेंहू की आमद कम हो रही है। इसे देखते हुए शासन ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ है कि जमाखोरी व अवैध रूप से गेंहू की खरीदारी करने वालों पर छापेमारी की जाए। इसी क्रम में शुक्रवार को मांट तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, पूर्ति निरीक्षक पवन कुमार व खैर मंडी समिति के सचिव योगेश कुमार ने नौहझील क्षेत्र में ताबड़-तोड़ छापेमारी की। इस दौरान बाजना टप्पल रोड पर योगेश, मानागढ़ी में विजय कुमार व वीरेंद्र, खाजपुर रमेश के यहां बिना लाइसेंस के गेंहू खरीद होती मिली। इसके बाद चारों ल...