भभुआ, अगस्त 28 -- अफसरों की टीम को आते देख दुकान खुली छोड़कर फरार हुआ दुकानदार हिन्दुस्तान अखबार में प्रकाशित खबर के बाद कृषि विभाग ने की छापेमारी (हिन्दुस्तान असर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विभाग की उर्वरक निगरानी टीम ने गुरुवार को जिले के चैनपुर के हरसू ब्रह्म बाबा रोड में स्थित बिना लाइसेंस के अवैध रूप से खाद बेचने वाले दुकानदार के विरुद्ध वहां के थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इस बात की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में सोमवार के अंक में 'कैमूर में महंगे दाम पर बिक रही डीएपी व यूरिया खाद, किसान परेशान शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद कृषि विभाग के अफसर ने उर्वरक दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। डीएओ ने बताया कि उनके नेतृत्व में गुरुवार को उर्वरक नि...