बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- राजगीर के होटल में 3 बांग्लादेशी नागरिकों को ठहराने का मामला विदेशियों को ठहराने पर संचालक को भरना होता है सी फार्म राजगीर में इस तरह की दूसरी घटना, बाज नहीं आ रहे होटल संचालक राजगीर, निज संवाददाता। पर्यटक नगरी राजगीर के एक होटल में बिना लाइसेंस के विदेशियों को ठहराने वाले संचालक व मैनेजर के खिलाफ एफआईआर की गयी है। दरअसल, जांच में पता चला कि महादेव गांव के पास बने होटल ग्लोरी ग्रांड में अलग-अलग तारीख को तीन बांग्लादेशी लोगों को ठहराया गया था। इसके बाद कार्रवाई की गयी। लाइसेंस प्राप्त होटल संचालकों को भी विदेशियों को ठहराने पर फार्म सी भरना होता है। इनके पास तो लाइसेंस ही नहीं था। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि 28 अगस्त से 30 अगस्त तक बांग्लादेशी नागरिक अशरफुल कबीर को तो 13 सितंबर को बांग्लादेश के ढाका निवासी जसी...