अंबेडकर नगर, जनवरी 28 -- अम्बेडकरनगर। सहायक आयुक्त औषधि अयोध्या मंडल की टीम ने टांडा कोतवाली पुलिस के साथ सकरावल पश्चिम में बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर चार औषधियों के नमूने संग्रहित कर शेष दवाओं को सजी कर दिया। सीज दवाओं की अनुमानित कीमत 85762 रुपए है। औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नमूने की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। टीम में औषधि निरीक्षक सुल्तानपुर राजू प्रसाद व कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...