बाराबंकी, नवम्बर 2 -- जैदपुर। हरख ब्लॉक क्षेत्र में धान खरीद सीजन शुरू होते ही नियमों को ताक पर रखकर बिना लाइसेंस वाले आढ़तियों ने धड़ल्ले से खरीद फरोख्त शुरू कर दी है। सड़क किनारे, बाड़ों में और अस्थायी शेड लगाकर आढ़ती न केवल सरकारी मानकों की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि किसानों से मनमाने दामों पर धान खरीद कर उनका शोषण कर रहे हैं। हरख ब्लाक क्षेत्र के जैदपुर से बारांबकी, हरख जाने वाले मार्ग पर कई जगहों पर सड़क के किनारे आढ़तियों ने तौल कांटे लगा दिए हैं। ग्राम बलछत, बरांव, कोला, बरैइया, मेंहदीपुर, मुरलीगंज व टिकरा सहित गंावों में मानको को नजर अंदाज कर चल रहे बाड़ो में न लाइसेंस की जांच, न गुणवत्ता मानक, न कोई रजिस्टर तैयार किया जाता है। फिर भी तौल और भुगतान का काम खुलेआम जारी है। हालात यह है कि प्रशासन ने समर्थन मूल्य निर्धारित किया है, लेकिन फुटपाथ...